संवाददाता ब्रिजेश बडगुजर:
दिनांक.१७/०८/२०२४ शनिवार को श्री गजराज मित्र मंडल येरवडा,पुणे की ओर से आयोजित भगवान वीर गोगादेव ( महाराज ) के भव्य निशानो के समागम (भव्य मिनी बागड) का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम मे पुणे के खडकी,साप्रस,रेंझहिल्स, रामटेकडी,भारतनगर,धोबीघाट,औंधसांगवी,रामनगर, फुले नगर,भवानी पेठ,ससून ,औंध वसाहत,कसबा पेठ से भव्य निशानो का आगमन अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया था।
इस नियोजित कार्यक्रममें प्रमुख अतिथि के रुप में राष्ट्रवादी कांग्रेस सामाजिक न्याय विभाग के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र अरुणभाई चांगरे इनका सत्कार सन्मान समस्त मेहतर वाल्मीकि समाज पुणे तथा शिवाजी नगर के विद्यमान विधायक ( आमदार ) मा.श्री. सिध्दार्थदादा शिरोळे इनके द्वारा किया गया इस कार्यक्रम मे अखिल भारतीय वीर रतनसिंह चावरिया प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव अॅड श्री आनंदजी मोहनजी चव्हाण तथा समाज के सामाजिक, राजकीय तथा विविध संघटनाओंके पदाधिकारी तथा कार्यकर्ते तथा समाज बांधव बडी संख्या मे उपस्थित थे।