संवाददाता ब्रिजेश बडगुजर
श्री हरि विष्णुजी के कलयुग में अवतार श्री बाबा रामदेवजी महाराज का जम्मा-जागरण शनिवार दिनांक 24/08/2024 को मोरया बँकेट हाँल, दत्तनगर थेरगांव चिंचवड पुणे में दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा (प्रातकाल)तक आयोजित किया है.प्रति वर्ष श्री बाबा रामदेव सोशल ग्रुप के माध्यम से भव्य स्वरुप में बाबा रामदेवजी की जन्मकथा होम-हवन,ब्यावला (विवाह) परचे (चमत्कार) महाआरती,महाप्रसाद का आयोजन भक्तों के सहकार्य से किया जाता है,जम्मा अर्थात जमा होना व प्रभु का गुणगान करना होता है,आज से 700/800 वर्ष पूर्व बाबा रामदेवजी का अवतार राजस्थान स्थित रामदेवरा में हुआ व पवित्र समाधि श्री रामदेवरा में है,जिसके दर्शन हेतु भारत भर से श्रद्धालू लाखों की संख्या में आते है,मनचाहा फल पाते हैं!भाधवे की बीज को बाबा का अवतार हुआ और उत्सव (जन्मोत्सव ) को बड़ी श्रद्धा व भक्ति से मनाते हैं!
प्रति वर्ष की तरह एक वर्ष भी बाबा का जम्मा-जागरण प्रसिद्ध जम्मा गायक (भजन) श्री सुशील बजाज इनकी मधुर वाणी में होगा,अत: आप सभी भक्तों से कर जोड प्रार्थना है कि समय पर उपस्थित रहें व पुण्य कमाएँ!
कार्यक्रम सफल बनाने हेतू संस्थापक श्री विजयकुमार बेदमुथा जी, पिंपरी-चिंचवड़ अध्यक्ष श्री अनिल भांगड़िया जी,पुणे अध्यक्ष श्री धनराज भाटी जी,सूरत शहर के अध्यक्ष श्री आनंद पुगलिया,अनिल लखन,निखिल वर्मा,प्रशांत गुजराती,सागर कोठारी,किशोर खाबिया, संदेश गदिय़ा आदि मान्यवर प्रयत्नशील हैं!
श्री राजेश रामकिशोर बडग़ुजर:
प्रसिद्धी प्रमुख श्री बाबा रामदेव सोशल ग्रुप पिंपरी चिंचवड़ शहर