संवाददाता ब्रिजेश बडगुजर
हिंदू मंच के ठाणे जिल्हा अध्यक्ष श्री दिनेशजी देशमुख द्वारा बाल्मिकी समाज के धर्म प्रबोधक तथा गोगाजी के परम अनुयायी श्री जुगनू गुरूजी का बढ़ता संबंध यह प्रतीत करा रहा है कि बाल्मिकी समाज का सम्मान हिंदू मंच द्वारा अधिकाधिक बढ़ाया जा रहा है, पिछले दो महीनों में श्री देशमुखजी द्वारा गुरूजी को हिंदू मंच,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयसेवक दल अन्य कई प्रख्यात व्यक्तियों से भेट कराते पाया गया, विशेष कार्यक्रमों में आतिथ्य सत्कार करा सम्मानपूर्वक स्थान प्रदान कराया गया।
विशेषतः ललिता पंचमी के शुभ अवसर पर श्री मच्छिंद्र मलंगगढ़ पर श्री गुरूजी द्वारा आरती कराकर जो सम्मान दिलाया गया
श्री देशमुखजी का यह प्रेमभाव व जुगनू गुरूजी के प्रति अनूठा आदर आगामी समय में बाल्मिकी समाज को एक सही दिशा की ओर पुकारता दिखाई पड़ता है।