‘सपने में मदद मांगती है लाश…’ थाने में बोला शख्स, पहाड़ी पर गई पुलिस तो उड़ गए होश

'The corpse asks for help in my dreams...' the man said this at the police station, when the police went to the hill, they were shocked

मुंबई (NDTV): सपने और हकीकत में फर्क होता है. बहुत से लोग सपने को गंभीरता से नहीं लेते हैं. हालांकि एक शख्‍स को आए सपने ने पुलिस को एक लाश तक पहुंचा दिया है. यह कहानी पूरी तरह से फिल्‍मी लगती है, लेकिन इस घटना के बाद ऐसा लगता है कि कभी-कभी बेहद फिल्‍मी लगने वाली घटना में भी हकीकत छिपी हो सकती है. यह घटना महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के रत्‍नागिरी के भोस्‍ते घाट की है. खेड़ पुलिस थाने में दर्ज एडीआर के मुताबिक, सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी में रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि उसेे सपने में खेड़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पहाड़ी पर एक पुरुष का शव नजर आता है और वह उससे मदद की गुहार लगाता है. पुलिस ने छानबीन की तो हर कोई हैरान रह गया.

पुलिस के मुताबिक, जब युवक के सपने के आधार पर छानबीन की गई तो आम के पेड़ के नीचे एक शव पड़ा मिला. शव सड़ चुका था और उसमें से बदबू आ रही थी. पेड़ की डाली से प्लास्टिक की रस्सी और तौलिया लटक रहा था. शव से थोड़ी ही दूर पर उस शख्‍स का सिर भी मिला है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने की एफआईआर दर्ज कर ली है और अब पुलिस शव की पहचान में जुटी है.

निकित को ही क्‍यों नजर आया शव?

पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है, लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि उस शव और सपना देखने वाले युवक निकित आर्या का आपस में क्या सबन्ध है और बड़ा सवाल है कि उसे ही सपने में यह शव क्‍यों दिखा?

पुलिस उस शव की पहचान के साथ ही युवक की पृष्ठभूमि भी खंगालने में लगी है. एक अधिकारी ने बताया कि निकित ने बीई किया है. पुलिस को उसकी लोकेशन ट्रेस करने से पता चला कि वह कुछ दिन पहले गोवा गया था और फिर वहां से गुजरात. हालांकि निकित का कहना है गोवा जाने के बाद क्या हुआ उसे कुछ याद नहीं है.

शव की तलाश में खेड़ पहुंचा निकित 

निकित का कहना है कि उसे सिर्फ इतना याद है कि सपने आने के बाद उस शव की तलाश में वो खेड़ आ गया था.

इस बीच निकित आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जो खेड़ के उसी जंगल का है, जहां पर शव मिला है. निकित उस वीडियो में बता रहा है कि वो वहां उस शव को खोजने आया है, जो सपने में आकर उससे मदद की गुहार लगा रहा है.